आलू के बोरों से निकली 420 पेटी अवैध शराब - Mukhyadhara

आलू के बोरों से निकली 420 पेटी अवैध शराब

admin 1
FB IMG 1568276188799

सतपुली पुलिस ने आलू के बोरों से भरे ट्रक से बरामद की 420 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

पंचायत चुनाव के लिए अभी आचार संहिता भी नहीं लगी है  लेकिन चुनाव के लिए शराब ठिकानों तक पहुंचनी शुरू हो गई है।  इसी कड़ी में गुरुवार को सतपुली में शराब की एक बहुत बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है जो आलू के बोरों में ट्रक में भरकर लाई जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद पौड़ी में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के विरुद्ध पुलिस के धर पकड़ अभियान चलाया गया। इसके तहत 11/9/19 को थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शांति एवं कानून व्य़वस्था यातायात जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति वाहन व मादक प्रदार्थो की चैकिंग के दौरान स्थान कोटद्वार रोड़ ओडल मोड़ के पास ट्रक संख्या PB 05AU 5317 को चैकिंग के स्थान से कुछ दूर पहले सड़क पर ड्राइवर छोड़ कर भाग गया।

FB IMG 1568262186795

संदेह के आधार पर ट्रक को चैक किया गया तो उसमें आलू के बोरे लदे हुए थे। आलू के बोरों को छोड़कर भागना मामले को संदेहास्पद बनाता था। जब आलू को बोरों को ट्रक से उतारा गय़ा तो ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 248 पेटी जिसमें 2976 बोतल Party Special की व 172 पेटी जिसमें 8256 पव्वे कुल 420 पेटी जिस पर sale in Arunachal Pradesh अंकित है बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना सतपुली में मु0अ0सं0- 13/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गय़ा।

अभियुक्त का नाम पताः-
ट्रक संख्या PB 05AU 5317 का चालक नाम पता अज्ञात

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0-13/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम

बरामद मालः-
248 पेटी जिसमें 2976 बोतल Party Special
172 पेटी जिसमें 8256 पव्वे Party Special
कुल 420 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला, उ0नि0 भरत सिंह चौधरी, कानि0 88 नापु0 भीष्म शाह,  कानि0 148 नापु0 मदन सिंह,  कानि0 386 नापु0 रवि कुमार, कानि0 303 नापु0 मनोज कुमार, हे0कानि0 54 नापु0 मोहन सिंह (चौकी गुमखाल) व कानि0 190 नापु0 अमित रावत (चौकी गुमखाल) आदि शामिल थे।

Next Post

हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 'सखी वन स्टाॅप सेंटर' की छांव

केंद्र सहायतित योजना के अंतर्गत सर्वे चौक स्थित महिला छात्रावास परिसर में स्थित है सेंटर देहरादून। सखी वन स्टाप सेंटर के अंतर्गत सभी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि […]
20190912 212537

यह भी पढ़े