राजस्व वृद्धि को निष्पक्षतापूर्वक ईमानदारी से कार्य करें कर्मचारी - Mukhyadhara

राजस्व वृद्धि को निष्पक्षतापूर्वक ईमानदारी से कार्य करें कर्मचारी

admin

पौड़ी। जिलाधिकारी ने आबकारी एवं पुलिस प्रशासन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को समझते हुए राज्य में राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए निष्पक्षता पूर्वक ईमानदारी से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद की सीमा 08 जनपदों से जुड़ी है, इन सीमाओं में सर्तकता बरतते हुए बाहर से आने वाले मादक पदार्थो पर नियंत्रण रखेंगे तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में जनपद के भीतर मादक पदार्थ न आ सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सभी थाने प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं संबंधित कार्मिक अपने सूत्रों के साथ सक्रियता के साथ जानकारी लेते हुए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करेंगे।

Next Post

बच्चों को कुपोषण मुक्त करने को अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

पौड़ी। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारियों को जनपद के कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु गोद देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि इन बच्चों […]

यह भी पढ़े