दु:खद खबर : अल्मोड़ा जिले में दूसरे दिन भी नरभक्षी lepard की भेंट चढ़ी एक महिला। खौफजदा हैं ग्रामीण - Mukhyadhara

दु:खद खबर : अल्मोड़ा जिले में दूसरे दिन भी नरभक्षी lepard की भेंट चढ़ी एक महिला। खौफजदा हैं ग्रामीण

admin
lepard

अल्मोड़ा। लगता है अल्मोड़ा जिले पर किसी की नजर लग गई है। यहां भैंसियाछाना विकासखंड के पेटशाल क्षेत्र के डूंगरी गांव में आज एक विक्षिप्त महिला को तेंदुए lepard ने मार डाली। इससे पहले मंगलवार को भी इसी गांव में एक ढाई साल के बच्चे को तेंदुआ उसके मां-बाप से छीनकर भाग गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटशाल क्षेत्र के डूंगरी गांव की एक वृद्ध और विक्षिप्त महिला को तेंदुए ने मार डाला है। वह घर से गायब थी, जिसका अधखाया शव ग्रामीणों को जंगल में मिल गया है।
सूचना पर वन विभाग के कर्मी गांव में पहुंच गए हैं और तेंदुए को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले गत दिवस भी ढाई साल के बच्चे को भी तेंदुए ने मार दिया था, जिसका शव कुछ दूरी पर जंगल से बरामद किया गया है।
गांव में दो दिनों के भीतर तेंदुए द्वारा दो लोगों को मौत के घाट उतार देने से ग्रामीण काफी खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को शीघ्र पकड़ा जाए और गांव वालों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।

यह भी पढें : अल्मोड़ा जनपद से दु:खद खबर : ढाई साल के मासूम को तेंदुए ने मारा। देखते ही रह गए मां-बाप

यह भी पढें : चमोली : इस बारह साल की नन्हीं परी को उसके मां-बाप से छीन ले गया गुलदार। एक माह में तीन घटनाएं

Next Post

विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ धाम में पहुंचाई कोरोना से बचाव की सामग्री व उपकरण

केदारनाथ। विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ मंदिर में कोविड-19 की संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव व जागरूकता सामग्री उपलब्ध कराई है। उनका लक्ष्य है कि बाबा केदार की दर पर आशीर्वाद लेने पहुंचने वाले किसी भी भक्त को कोरोना […]
baba kedar

यह भी पढ़े