बालकृष्ण को हार्टअटैक आने से पतंजलि पर विश्वास करने वालों को लगा झटका - Mukhyadhara

बालकृष्ण को हार्टअटैक आने से पतंजलि पर विश्वास करने वालों को लगा झटका

admin
IMG 20190823 181125
देश विदेश में लाखों-करोड़ों लोगों को योग से निरोग बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण को  हृदयाघात आने से एम्स में भर्ती कराया गया है।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि और उसके उत्पादों पर आंख बंद कर विश्वास करने वाले लोगों को भी तगड़ा झटका लगा है। लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों लोगों का इलाज तो स्वयं पतंजलि और उसके उत्पादों से होता है, लेकिन जिस योग से निरोग होने की बात पतंजलि द्वारा की जाती है, उसके स्वामी बालकृष्ण को आखिर हार्टअटैक कैसे और क्यों आ गया? क्या पतंजलि के उत्पाद इस काबिल नहीं थे कि वह आचार्य का उपचार कराने में समर्थ हो सकते।
 बहरहाल दोपहर को आचार्य बालकृष्ण को हर्ट अटैक के बाद उन्हें हरिद्वार की भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनका सघन परीक्षण कर रही है। मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद बताए जा रहे हैं।
Next Post

बर्खास्त कर्मचारी ही कर गया आचार्य बालकृष्ण के साथ विश्वासघात

दोपहर से चल रही चर्चाओं पर उस समय विराम लग गया, जब एम्स के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बताया कि आचार्य बालकृष्ण की हार्टअटैक नहीं, बल्कि मिठाई खाने के बाद तबीयत खराब हुई थी। उनके स्वास्थ्य में अब सुधार […]
IMG 20190823 181125

यह भी पढ़े