आखिरकार सीबीएसई ने बची हुई परीक्षाओं की तिथियां की घोषित। 1 से 15 जुलाई तक होंगे पेपर - Mukhyadhara

आखिरकार सीबीएसई ने बची हुई परीक्षाओं की तिथियां की घोषित। 1 से 15 जुलाई तक होंगे पेपर

admin
board

आखिरकार काफी लंबे समय से हां-ना के बीच अब सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के बचे हुए पेपर कराने की तिथियां घोषित कर दी हैं। अब यह पेपर एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच संपन्न कराए जाएंगे।
इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है। बताते चलें कि अब तक कभी हां तो कभी ना के बीच बची हुई परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी लॉकडाउन के शुभारंभ से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का संशय साफ हो सका।

nishank edu minister
हालांकि वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे और मूल विषयों की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री के अनुसार कक्षा 12 के बारह सब्जेक्ट के पेपर कराए जाएंगे। निशंक ने छूटी हुई परीक्षाओं की तैयारी करने वालों परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। बताते चलें कि कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई ने बचे हुई परीक्षाओं को लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 3 दिनों बाद आज दो कोरोना पॉजिटिव। 63 हुई संख्या

यह भी पढ़ें : हरिद्वार का कोरोना संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी से है ग्रसित

Next Post

दु:खद खबर : चार अलग-अलग वाहनों के खाई में गिरने से चार की मौत, दो जख्मी

पिथौरागढ़/बागेश्वर/चमोली/रुद्रप्रयाग। कनालीछीना से गोवर्सा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबि आज सायं एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। बताया गया […]
eccident 4 1

यह भी पढ़े