सरकार ने बताया, डेंगू से उत्तराखंड में कुल 8 लोगों की हुई मौत। गलत आंकड़े रखने का आरोप - Mukhyadhara

सरकार ने बताया, डेंगू से उत्तराखंड में कुल 8 लोगों की हुई मौत। गलत आंकड़े रखने का आरोप

admin
dengue 1

सरकार ने बताया, डेंगू से उत्तराखंड में कुल 8 लोगों की हुई मौत। डेंगू पर सदन में गलत आंकड़े रखने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी विपक्ष आक्रामक नजर आया। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने टीएचडीसी के विलय का मामला उठाया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि टीएचडीसी से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लिहाजा चर्चा में नहीं आ सकता। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने डेंगू से हो रही मौतों का मामला उठाया। उन्होंने सरकार पर गलत आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका संसदीय कार्यमंत्री ने विरोध किया और कहा कि सरकार गंभीरता से जवाब दे रही है। प्रश्नकाल में डेंगू पर सवाल उठाते हुए विधायक ममता राकेश ने मांग की कि डेंगू पीडि़तों का मुफ्त इलाज करवाया जाए और डेंगू से मरने वाले के परिजनों को सरकार यूपी की तर्ज पर मुआवजा दे।
इस पर संसदीय सचिव ने जवाब दिया कि डेंगू से मौत पर मुआवजे को लेकर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी इस मामले में शामिल होते हुए कहा कि सरकार इसे हल्के ढंग से ले रही है। सरकार की तरपफ से जिम्मेदार मंत्री गलत जवाब दे रहे हैं। इंदिरा हृदयेश ने यह भी कहा कि इस मामले पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया।
संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक अपने जवाब पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता के साथ जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर में डेंगू के 2803, अक्टूबर में 1357 और नवंबर 172 केस हुए हैं। विधायक महेंद्र भट्ट ने जिलावार डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा मांगा। संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि देहरादून में 6 और नैनीताल में 2 लोगों की डेंगू के कारण मौत हुई हैं। बाकी जिलों में कोई मौत नहीं हुई।

Next Post

रोप-वे से नैनीताल की पार्किंग समस्या का समाधान

रोप-वे से नैनीताल की पार्किंग समस्या का समाधान देहरादून। शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक आदेश चौहान सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के जवाब से भौचक्के रह गए। कांग्रेस विधायक ने जसपुर में भूजल स्तर घटने का मामला उठाया। इस […]
ropway

यह भी पढ़े