भगवान का करिश्मा: मां ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म। इससे पहले भी मिल चुकी हैं यह सौगात   - Mukhyadhara

भगवान का करिश्मा: मां ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म। इससे पहले भी मिल चुकी हैं यह सौगात  

admin
FB IMG 1581172849418

भगवान का करिश्मा: मां ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म

विजेंद्र राणा 

उत्तरकाशी बड़कोट तहसील क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। माँ सहित चारों बच्चे सकुशल हैं।

बड़कोट तहसील के ग्राम-खनेड़ा निवासी मदन लाल की पत्नी ललिता ने ऋषिकेश एम्स में एक साथ दो बेटे व दो बेटियों को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार  जच्चा और चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। गांव व क्षेत्र के लोग मां व बच्चों की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

जुलाई 2014 में भी एक दंपत्ति को मिल चुकी है यह सौगात 

birth of four children 53c15cd14fdf9 exl
2014 में नैनीडांडा की एक दंपत्ति के घर जन्मे थे चार बच्चे

इससे पहले जुलाई 2014 में भी पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा केे घर भी ऐसा ही हो चुका है। उनके एक साथ दो बेटों और दो बेटियों ने जन्म लिया था।

मार्च 2018 में रानीपुर हरिद्वार  की महिला ने भी दिया था चार बच्चों को जन्म 

20200209 101743
हरिद्वार रानीपुर की महिला ने भी जन्मे थे 2018 में 4 बच्चे

मार्च 2018 में भी रुड़की के मालवीय इलााके के एक निजी अस्पताल में रानीपुर सलेमपुर निवासी महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया था। चारों बच्चे स्वस्थ थे।

Next Post

खिर्सू में बाइक रपटने से विदेशी पर्यटक गंभीर घायल। एयर लिफ्ट कर भेजा एम्स 

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में आज दोपहर को एक विदेशी पर्यटक की बाइक रपटने से सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए […]
IMG 20200210 WA0018

यह भी पढ़े