गैरसैंण। आज से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा बजट सत्र शुरू हो गया है। आज सुबह 11 बजे सदन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई।
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के बजट अभिभाषण से पहले ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने सरकार के बजट को जनविरोधी बताया, जबकि शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने विपक्ष के वाकआउट को गलत करार दिया।
कौशिक का कहना था कि बिना राज्यपाल के अभिभाषण को सुने व देखे कांग्रेस का सदन से वाकआउट करना सही नहीं है। सदन को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।