गंदा पानी आने की डीएम से की शिकायत - Mukhyadhara

गंदा पानी आने की डीएम से की शिकायत

admin

देहरादून। कांग्रेस की महासचिव गोदावरी थापली के नेतृत्व में क्षेत्रावासियों ने मसूरी सीवर लाइन का गंदा पानी उनके इलाके में आने की समस्या से निजात दिलाने की जिलाधिकारी से मांग की है। अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्रावासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जलनिगम द्वारा ग्लोगी पावर हाउस से 500-600 मीटर की ऊंचाई से सीवर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। ठीक उसी के नीचे टौंस नदी बह रही है, जिसमें वह गंदा पानी आ रहा है, जबकि उस पानी को विभाग को उपाय करने के बाद सही तरीके से पाइप लाइन का निर्माण कर गंदे पानी को रोका जाना चाहिए था, जिससे दूषित पेयजल से बचा जा सके, किंतु इस मामले में विभाग ने लापरवाही की जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले में संबध्ति विभाग को निर्देशित करने की मांग की। इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Next Post

चकराता रोड पर पडऩे वाले क्षेत्रवासियों का कैंट बोर्ड बार-बार कर रहा उत्पीडऩ

देहरादून। अस्थायी संगठन ग्राम नई मिठ्ठी बेरी के लोगों ने कैण्ट बोर्ड द्वारा अनाधिकृत रूप से परेशान करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में चकराता रोड की काफी सारी दुकानें ध्वस्तीकरण की […]
cant

यह भी पढ़े