सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया ख्याति सेमवाल को सम्मानित - Mukhyadhara

सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया ख्याति सेमवाल को सम्मानित

admin
IMG 20200831 WA0024

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत कार्यालय रुद्रप्रयाग में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह व जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल द्वारा “Extra brilliant Girl”  ख्याति सेमवाल को सम्मानित किया गया।

आज गढ़वाल सांसद अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत दोपहर को जिला पंचायत कार्यलय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विलक्षण प्रतिभा की धनी नन्हीं कुशाग्र बुद्धि बालिका ख्याति सेमवाल को सम्मानित किया।
  यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल द्वारा संबंधित लोगों के आग्रह पर तत्काल ही रखा गया, परन्तु जब गढ़वाल सांसद वहां पहुंचे तो वे बेहद खुश नजर आए। मिनरल वाटर रुद्रा नेचुरल वाटर लॉन्च करने के बाद सांसद ने ख्याति सेमवाल को समानित किया। उन्होंने कहा कि ख्याति जैसी कुशाग्र बालिका से मिलना बेहद खास क्षण है और इससे अन्य बच्चों को नई राह मिलेगी। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की इस तरह की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के  लिए सराहना की।
  इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में मिनरल वाटर प्लांट ऐतिहासिक सफलता है और निश्चित रूप से बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ख्याति इस बच्चों के लिए आइडियल है और उससे सभी को सीखने को मिलेगा। उन्होंने गढ़वाल सांसद का आभार जताया। जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल ने कहा कि अगर ऐसी तरह हर क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं आगे आये तो भविष्य निश्चित रूप से सुनहरा होगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विक्रम कण्डारी  व अनूप सेमवाल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम उपाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, नरेश भट्ट, सुनीता सेमवाल, विकास डिमरी, सभासद नगर पालिका रुद्रप्रयाग लक्ष्मण कपरूवाण, जनसम्पर्क अधिकारी गढ़वाल सांसद विजय सती व अन्य लोग उपस्थित थे।
IMG 20200831 WA0025
Next Post

वीडियो : कोरोना योद्धाओं का यह कैसा सम्मान है सरकार! रुद्रप्रयाग जनपद में पैरामेडिकल कर्मियों को नहीं दिया जा रहा वेतन

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग एक ओर जहां वैश्विकल महामारी कोविड-19 में कोरोना योद्धाओं का चारों ओर सम्मान किया जा रहा है, हैलीकॉप्टर से उन पर पुष्प वर्षा की जा रही है, वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में तैनात इन कोरोना योद्धाओं का […]

यह भी पढ़े