गुरिल्लाओं का धैर्य अब देने लगा है जवाब। धरने के चार हजार दिन हुए पूरे। कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर करेंगे आर-पार की लड़ाई - Mukhyadhara

गुरिल्लाओं का धैर्य अब देने लगा है जवाब। धरने के चार हजार दिन हुए पूरे। कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर करेंगे आर-पार की लड़ाई

admin
IMG 20200912 WA0010

अल्मोड़ा। अपनी मांगों को लेकर धरने के चार हजार दिन पूर्ण कर चुके गुरिल्लों ने कहा कि देशहित में प्रदेश सरकार उनकी योग्यता का उपयोग नहीं कर पा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना के कारण शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया जा रहा है, लेकिन जैसी ही स्थितियां सामान्य होंगी, गुरिल्ला आर-पार की लड़ाई करने को तैयार होंगे।
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में गुरिल्लों के धरने को आज 4000 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक सभा आयोजित की। जिसमें संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि देश आज कश्मीर में गृह युद्ध की जैसी स्थिति से जूझ रहा है, चीन सीमाओं पर तनावपूर्ण माहौल है, नेपाल जैसे मित्र देश आंखें दिखा रहा है, बांग्लादेश से बांग्लादेशी पूर्वोत्तर से रोहिंग्या लगातार घुसपैठ कर रहे हैं, पंजाब सीमा से पाकिस्तान अवैध रूप से नशे का सामान भेजकर देश को अव्यवस्थित कर रहा है, ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सरकार उनकी योग्यता का उपायोग नहीं कर पा रही है।
डालाकोटी ने कहा कि 1962 में भारत चीन युद्ध के बाद सेना को सीमाओं पर जो विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, उसे देखते हुए तत्कालीन सरकार ने विश्व की अनेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के अध्ययन के बाद सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एसएसबी का गठन किया था। जिसके अंदर का देश की सीमाओं से लगे सैकड़ों गांवों में रहने वाले युवक-युवतियों को छापामार युद्ध में दक्ष किया गया। उन्हें सीमा पर निगरानी के लिए विशेष खुफिया कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1962 से भी अधिक जटिल परिस्थितियां बन गई हैं। सीमा पर आज और अधिक निगरानी की जरूरत महसूस की जा रही है। ऐसे में सरकार देश की सुरक्षा के नाम पर करोड़ों करोड़ रुपए के हथियार तो खरीद रही है, किंतु मानव जनित इस सस्ती सुरक्षा व्यवस्था की उपेक्षा की जा रही है।
यही नहीं सरकार ने एसएसबी की 9 मई 2011 को भेजी गई सिफारिशों को भी दरकिनार कर दिया है। राज्य सरकारों ने अपने ही शासनादेशों पर अमल नहीं किया, जबकि आंतरिक सुरक्षा में भी गुरिल्ला महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थितियां सामान्य होने के बाद गुरिल्ला पुन: आर पार की लड़ाई को मैदान में उतरेंगे।
धरने देने वालों में ब्रह्मानंद डालाकोटी, आनंदी मेहरा, शांति देवी, सरोजिनी, विजय प्रकाश जोशी, संजय बगड़वाल, प्रेम बल्लभ कांडपाल, बसंत सिंह, किशन सिंह, गोपाल राम, फनी राम, गोपाल सिंह राणा, बसंत लाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढें : बड़ी खबर : आज corona के अब तक के सर्वाधिक मामले। पुराने रिकॉर्ड टूटे

यह भी पढें : यमकेश्वर : घट्टूगाड में एक घर के ऊपर गिरा रेत से लदा ट्रक। मकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे परिजन

यह भी पढें : 11 दिनों में 2587 मामले देख बाहरी राज्यों से दून में प्रवेश करने वालों का अब बॉर्डर पर ही होगा कोरोना टेस्ट

यह भी पढें : रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना संक्रमित। अब तक हो चुके हैं एक दर्जन से ज्यादा विधायक-मंत्री पॉजीटिव

Next Post

दुःखद खबर : वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का निधन

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का बीती रात्रि हृदयाघात से निधन हो गया है। इस दुखद खबर के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि उन्हें बीती रात करीब 9:30 बजे हृदयाघत हुआ। […]
FB IMG 1599980342999

यह भी पढ़े