ब्रेकिंग : HNB की स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : HNB की स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित

admin 2
hnb central university

श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। बताया गया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यहां 10 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित होनी थी। कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देश पर इसका आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इस आदेश के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत करीब 135 कालेजों की परीक्षाएं स्थगित होंगी। बताया गया कि गढ़वाल के जनपदों में स्थित इन कालेजों में पेपर देने के लिए प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने आना था, लेकिन जिस तरीके से प्रदेश में रोजाना चार-पांच सौ कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उसके मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया। अब परीक्षाओं की अगली तिथियों की घोषिणा पेपर होने से 15 दिन पहले की जाएंगी। विश्वविद्यालय के इस फैसले के बाद तमाम कालेजों और पेपर देने वाले परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है।

20200825 183215

यह भी पढें : सांसद-विधायकों की तरह प्रधान से लेकर प्रमुख तक को लोक सेवक की श्रेणी में रखने का विरोध। पंचायतीराज अधिनियम 2016 में संशोधन की मांग

Next Post

अपराध : पैसे डबल करने का झांसा देकर दो करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार

जन बन्धन निधि प्रा.लि. का फर्जी पंजीकरण कर कई लोगों से की थी दो करोड़ की धोखाधड़ी देहरादून। दून के प्रेमनगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से एक कंपनी का पंजीकरण कराकर कई लोगों से रुपए डबल कराने का झांसा देकर […]
shatir

यह भी पढ़े