जखोली ब्लाॅक : विभिन्न प्रजातियों के 500 जड़ी-बूटी व फलदार पौधों का रोपण - Mukhyadhara

जखोली ब्लाॅक : विभिन्न प्रजातियों के 500 जड़ी-बूटी व फलदार पौधों का रोपण

admin
IMG 20200716 WA0058

जखोली। हरेला पर्व के अवसर पर मनरेगा के सौजन्य से विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत ललूड़ी, ब्लाक परिसर व पीएमजीएसवाई कार्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजातियों के 500 जड़ी बूटी व फलदार पौधों का रोपण किया गया।

IMG 20200716 WA0059

गुरुवार को ललूड़ी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोलते हुए जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने ग्रामीणों व उपस्थित लोगों से स्वस्थ रहने व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी बताते हुए कहा कि हमें जीवन में स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ हवा व शुद्ध पेयजल के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ व खुशहाल जीवन जीने के लिए रोपित पौधों की देखरेख का आह्वान किया है।

IMG 20200716 WA0061

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी,गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के वनस्पति विज्ञान विभाग के डा.भूपेन्द्र भण्डारी,राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक अजय पुण्डीर, पूर्व प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार,प्रधान ललूड़ी शीला भण्डारी,सुझान सिंह भण्डारी,विनोद भण्डारी,हयात सिंह राणा,उम्मेद सिंह रौथाण,दीनदयाल भण्डारी,प्रमोद भण्डारी,बीडीओ केएस सजवाण,डीपीओ मनरेगा शिवा उनियाल,एडीओ सहकारिता शशि शुक्ला,मुकेश भट्ट,यशोदा भण्डारी,कृपाल भण्डारी सहित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

बड़ी खबर : उत्तराखंड में corona आज दोहरा शतक तक पहुंचा। इस जिले में फटा कोरोना बम

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे आंकड़े एक बार फिर से चुनौती की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज प्रदेशभर में 199 नए corona संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं ऊधमसिंहनगर जिले में आज कोरोना बम फटा, जहां […]
images 4

यह भी पढ़े