देहरादून। पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में गढ़वाल राइफल के सूबेदार शहीद हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें पौड़ी गढ़वाल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए हैं। वह ओड़ियारी गांव के रहने वाले थे और 16 गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद सूबेदार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
उत्तराखंड के सामाजिक सारोकार तथा प्रमुख सूचनाएं समय पर प्रेषित करने के लिए, मुख्यधारा का योगदान सराहनीय है। इसके लिए आपकी समस्त टीम बधाई की पात्र है।
ईश्वर आप को अपने इस लक्ष्य में सफल करें।