विधायक से जुड़ा यौन उत्पीड़न मामला : हाईकोर्ट से पीड़़ित महिला को राहत। जानिए क्या हुआ सुनवाई में - Mukhyadhara

विधायक से जुड़ा यौन उत्पीड़न मामला : हाईकोर्ट से पीड़़ित महिला को राहत। जानिए क्या हुआ सुनवाई में

admin
images 48

नैनीताल। यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश नेगी और पीड़़ित महिला मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट से पीड़़ित महिला को गिरफ्तारी से स्टे मिल गया है। इसके अलावा अदालत ने पीड़़ित महिला द्वारा विधायक की पत्नी से पांच करोड़ मांगनेे वाली बात भी नकार दी है। कोर्ट ने पाया कि पीड़़ित महिला ने पांच करोड़ की बात नहीं की, बल्कि विधायक की पत्नी की ओर से पीड़़िता को पांच लाख रुपए देने के प्रयास के जवाब में पीड़़ित द्वारा कहा गया कि इस कृत्य के लिए तो पांच करोड़ भी कम हैं।

कोर्ट की ओर से पुलिस से इस संबंध में काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पीड़़िता पर बल प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 12 अक्टूबर को होनी है।
बताते चलें कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी और विधायक का डीएनए जांच करने की मांग की है। इसके लिए दून में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई है, जबकि विधायक की पत्नी ने पीड़़ित महिला पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढें : Corona अपडेट : आज प्रदेश में 831 नए कोरोना संक्रमित व 12 मौतें। स्वस्थ हुए 502

Next Post

गुड न्यूज : बद्रीनाथ धाम का जल्द होगा कायाकल्प। धाम को भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान तैयार

चमोली। प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम का जल्द कायाकल्प होगा। बद्रीनाथ धाम को भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है। इसके तहत बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं […]
badrinath dham

यह भी पढ़े