ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू। 6, 11 व 16 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू। 6, 11 व 16 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

admin
IMG 20190909 084203
देहरादून।  पिछले लंबे समय से पंचायत चुनाव को लेकर चल रही उठापटक और संशय की स्थिति आखिरकार शुक्रवार देर शाम को साफ हो गई है। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में तीन चरणों में 6, 11 एवं 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।
IMG 20190913 210045
 शुक्रवार देर शाम को पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है और राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 20 सितंबर से 24 सितंबर तक नामांकन किए जाएंगे और 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
IMG 20190913 WA0028
  28 सितंबर को नाम वापसी 29 सितंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
IMG 20190913 201907
पहले चरण के लिए 6 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके लिए 29 सितम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
दूसरे चरण के लिए 11 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए चुनाव चिन्ह 4 अक्टूबर को और तीसरे चरण के लिए 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 9 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 21 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी के साथ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड  में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।
Next Post

एक्सक्लूसिव: परिवहन के सात अधिकारी जाएंगे विदेश

देहरादून। परिवहन विभाग एवं निगम के सात अधिकारी क्षमता विकास कार्यإ के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु विदेश जाएंगे। ये अधिकारी वहां शहरी क्षेत्र में बस सेवा के गुर सीखेंगे। परिवहन विभाग के सचिव शैलेश बगौली ने परिवहन विभाग के उप आयुक्त एसके […]
IMG 20190913 225938

यह भी पढ़े