दु:खद : पौड़ी जनपद में बस खाई में गिरी। ड्राइवर की मौत - Mukhyadhara

दु:खद : पौड़ी जनपद में बस खाई में गिरी। ड्राइवर की मौत

admin
IMG 20200605 WA0032

जयप्रकाश नौगाईं/श्रीनगर
पौड़ी गढ़वाल से आज दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कोटी से खांडाह श्रीकोट जा रही एक बस कोटी गांव के निकट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार बस चालक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार बस संख्या यूके12पीबी 0177 कोटी से खांडाह श्रीकोट की ओर जा रही थी। इसी बीच चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बस चालक सुभाष भट्ट (50) पुत्र पूर्णानंद भट्ट खांडाह श्रीकोट का निवासी है।

IMG 20200605 WA0034
घटना की सूचना पर तहसीलदार और सीओ मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे। जहां ड्राइवर बस में ही फंसा हुआ था। इस पर बस को काटकर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बताया गया कि घटना के वक्त बस में केवल ड्राइवर ही मौजूद था। यदि मौके पर अन्य सवारियां भी बैठी होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

IMG 20200605 WA0033

 

यह भी पढें : कोरोना अपडेट उत्तराखंड : उत्तराखंड में आज 62 मामले। कुल पहुंचे 1215 पर

यह भी पढें : पर्यावरण दिवस विशेष: पौड़ी गढ़वाल के पर्यावरण प्रेमी जेपी भट्ट ने पशु-पक्षियों की सेवा में किया जीवन समर्पित। गरुड़चट्टी में लिया गंगाजी के समक्ष संकल्प

यह भी पढें : मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के दायित्वधारियों को बर्खास्त करने की मांग। कोरोना संकट को देखते हुए दिया सुझाव

Next Post

मंत्री सतपाल महाराज और उत्तराखंड सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, क्वारंटीन उल्लंघन में दोहरे मानकों पर मांगा जवाब

नैनीताल। मंत्री सतपाल महाराज को नैनीताल हाईकोर्ट ने क्वारंटीन उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार से भी पूछा गया है कि क्या इस राज्य में दो कानून लागू हैं? अब महाराज और […]
satpal maharaj

यह भी पढ़े