स्कूल फीस : पब्लिक स्कूल कर रहे सरकार व हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन। तीन माह की फीस जमा करने का बना रहे दबाव - Mukhyadhara

स्कूल फीस : पब्लिक स्कूल कर रहे सरकार व हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन। तीन माह की फीस जमा करने का बना रहे दबाव

admin
school fee

देहरादून/भानियावाला। सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक के आदेशों का निजी स्कूलों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कई स्कूल अभी भी अभिभावकों को मैसेज के जरिए तीन माह की फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अधिकांश अभिभावक स्कूलों से भिडऩे में असमर्थ हैं, जबकि कुछ ऐसे अभिभावक भी हैं, जो ऐसे स्कूलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ऐसे ही दो स्कूल देहरादून जनपद के दून पब्लिक स्कूल भानियावाला और माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला हैं, जिन पर अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने तीन माह की फीस जमा करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव और पीस ऑफ इंडिया परिवार के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अभिभावकों ने एक मीटिंग में अपनी समस्याएं रखीं। अभिभावकों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढाई, जो कि वाहट्सप के माध्यम से हो रही है और स्कूल विगत वर्ष के छात्र छात्राओं की नोटबुक से फोटो खींच खींच कर बच्चों को ग्रुप में भेज रहे हैं, जो कि बच्चों की समझ से बाहर है। इस ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल अभिभावकों को तीन माह की फीस जमा करने का मैसेज बार बार कर दबाव रहा है।
व्हाट्सप की इस पढ़ाई से अभिभावक असंतुष्ट हैं तथा विद्यालय को इस बात की सूचना देने पर भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

20200719 103446 1
इस संबंध में योगेश राघव बताते हैं कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जो भी अभिभावक ऑनलाइन की पढ़ाई से संतुष्ट नहीं हैं, उन पर स्कूल प्रबंधन फीस देने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बना सकता है। सभी अभिभावकों का एक मत है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार यदि हम ऑनलाइन पढाई से संतुष्ट नहीं हैं तो हम तीन माह की फीस नहीं देंगे, जब तक ऑनलाइन के सही माध्यम के द्वारा पढाई नहीं कराई जाती, तब तक कोई अभिभावक किसी प्रकार की फीस नहीं देंगे और जब ऑनलाइन के सही माध्यम से पढाई शुरू हो जाएगी, उसके बाद अभिभावक फीस जमा करेंगे।
मीटिंग में सभी अभिभावकों ने योगेश राघव के नेतृत्व में एक साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए संघर्ष की बात कही है। योगेश राघव ने अभिभावकों से आह्वान किया है कि वह सभी इस मुद्दे पर एकजुट होकर उनका साथ दें, ताकि स्कूल प्रशासन पर उचित कार्रवाई हो सके और इस तरह की मनमानियों पर रोक लगाई जा सके।

20200719 103645
इस मौके पर लक्ष्मी रावत, प्रताप सिंह, मीनू शुक्ला, ममता पंवार, मनीषा, नरेश उनियाल, रजनी नेगी, ममता पंवार, रंजनी सजवाण, सुनील नेगी, सुरेन्द्र भंडारी, शिल्पा श्रीवास्तव, रूपा उनियाल आदि अभिभावक शामिल थे।

20200719 103617
बताते चलें कि देहरादून निवासी भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह ने लॉकडाउन में स्कूलों द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाए जाने के बाद इस मनमानी को रोकने के लिए सरकार से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि असमर्थ अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव न बनाया जाए। यही नहीं फीस भी ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले स्कूल ही ले सकते हैं और वह भी सिर्फ ट्यूशन फीस। इसके बाद जब निजी स्कूल एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट चला गया तो सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट नैनीताल के फैसले को सही ठहरा दिया। इस मुहिम के बाद कुंवर जपेंद्र सिंह की समूचे उत्तराखंड में अभिभावकों के नेता के रूप में भी नई पहचान बनी है और उन्हें प्रदेशभर में इस मुहिम के लिए खूब सराहना मिली है।

यह भी पढें : बड़ी खबर : आज 174 कोरोना मामलों में 10 आर्मी व 8 स्वास्थ्य कर्मी भी पाॅजीटिव। 8197 लोगों को रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढें : वीडियो : कम सक्रिय भाजपा विधायकों का 2022 में कटेगा पत्ता!

 

Next Post

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर : लेह लद्दाख में किच्छा निवासी एक जवान शहीद

ऊधमसिंहनगर। लेह लद्दाख से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के किच्छा निवासी एक 24 साल का जवान शहीद हो गया है। बताया गया कि वह वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। तब से उनके […]
20200719 134119

यह भी पढ़े