प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज करेंगे स्थापित : पांडेय - Mukhyadhara

प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज करेंगे स्थापित : पांडेय

admin
PicsArt 07 10 10.53.23

राजकीय इंटर कॉलेज में हरेला कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने की शिरकत

वृक्षारोपण कर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सजग रहने की की अपील

हरेला कार्यक्रम अस्कोट से आराकोट तक का भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का दे रहे हैं सन्देश

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला भ्रमण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में बृक्षारोपण कर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को सम्बोधित कर शिक्षा के साथ साथ अपनी प्रकृति को हरा-भरा रखने सहित पर्यावरण के प्रति सदैव सजग रहने की अपील की।

वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्कूल्स, सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम संचालित करने, प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज स्थापित करने तथा विद्यालयी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने की बात कही।

उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित रहने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों, अतिथि शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय में संविदा शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

IMG 20200710 WA0010

कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, अमीचंद शाह, पूर्व विधायक मालचंद, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, बलदेव असवाल, सुनील भंडारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी चत्तर सिंह चौहान, रविन्द्र राणा, डॉ0 राधेश्याम बिजल्वाण, प्रभाकर दुबे, विक्रम रावत आदि कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

विकास दूबे एनकाउंटर पर विभिन्न मतों के बीच लाट की विशेषाधिकार कथा को भी अवश्य पढि़ए

इन्द्रेश मैखुरी की कलम से गत दिवस हुए विकास दूबे एनकाउंटर पर कहीं खुशी-कहीं गम वाला माहौल बना हुआ है। कानून में विश्वास रखने वाले जहां विकास को जिंदा रखने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके साथ […]
20200711 092131

यह भी पढ़े