गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब की दुकानें - Mukhyadhara

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

admin
liquor shop

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

पौड़ी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में देशी-विदेशी व कैंटीन में स्थित शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
इस संबंध में पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्या्याल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पौड़ी जनपद में स्थित विदेशी मदिरा की दुकानें/बीयर दुकान/मदिरा व बीयर गोदाम/एफ.एल.-6/7(बार)/एफ.एल.-5ई/बॉटलिंग प्लांट एवं सैन्य कैन्टीनों को मदिरा की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्ण रूप से बन्द रखने के आदेश दिये हैं।
उन्होंने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, आबकारी निरीक्षक, पौड़ी/कोटद्वार/थलीसैंण एवं यमकेश्वर को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त एफ.एल.-5डी(विदेशी मदिरा की दुकान)/एफ.एल.-5बी (बीयर दुकान)/एफ.एल.-2/2बी(गोदाम)/एफ.एल.-9/9ए(सैन्य कैन्टीन) एफ.एल.-5ई/एफ.एल.-6/7(बार) व बॉटलिंग प्लांट को 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदिरा की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्णरूप से बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

एक्सक्लूसिव : बड़ासी पुल पर दरार, सिस्टम लाचार। रिटेनिंग वाल बचाने को बिना अनुमति खडे़ हो रहे पिलर

एक्सक्लूसिव :  बड़ासी पुल पर दरार, सिस्टम लाचार। रिटेनिंग वाल बचाने को बिना अनुमति खडे़ हो रहे पिलर देहरादून। भोपालपानी निर्माणाधीन पुल मामले में तत्परता दिखाते हुए अभियंताओं के विरू़द्ध कार्यवाही करने वाले तंत्र ने फिलहाल बड़ासी पुल मामले में […]
bridge 1579842185

यह भी पढ़े