रुद्रप्रयाग में corona विस्फोट। एक ही गाँव में 20 पॉजिटिव, तो जिले में 23 लोग संक्रमित - Mukhyadhara

रुद्रप्रयाग में corona विस्फोट। एक ही गाँव में 20 पॉजिटिव, तो जिले में 23 लोग संक्रमित

admin
CORONA

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बढ़ते corona के मामलों से हड़कंप मचने लगा है। जी हां आज रुद्रप्रयाग के नजदीकी गाँव जयमण्डी में पिछले दिनों एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 28 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गाँव में 90 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गये थे। जिनमें से 20 लोगों की जांच रिपोर्ट corona पॉजिटिव आई है। वहीं सीएमओ बृजेश शुक्ला का कहना है कि अभी गाँव के अन्य लोगों के सैम्पल भी लिए जाने हैं।
गाँव में कुछ दिनों पहले हुआ था धार्मिक पूजन

इसी गाँव जयमण्डी में कुछ दिनों पहले एक सार्वजनिक देवता पूजन कार्य हुआ था, जिसके चलते कई लोग कोरोना संक्रमित हो गये।  अभी भी कई और लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
इसके बाद पूरे रुद्रप्रयाग बाजार में लोगों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इस गाँव के लोगों का मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग ही है।
वहीं जिले के अन्य इलाकों से भी 3 corona पॉजिटिव पाये गये, जिससे 23 लोग पाॅजीटिव एक ही दिन में आने से लोगों में डर बढ़ना स्वाभाविक है।

यह भी पढें : Corona अपडेट : उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े 20 हजार पार। आज देहरादून, नैनीताल में सर्वाधिक मामले

यह भी पढें : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पिछले 22 वर्षों से ड्यूटी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Next Post

जखोली : ग्राम पंचायत मयाली के कृषकों को खेतीबाड़ी के लिए वितरित हुई छिड़काव मशीनें

जखोली। जैव उत्पाद परिषद् उत्तराखंड की सहयोगी संस्था श्री श्री रविशंकर के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से ग्राम पंचायत मयाली के पंजीकृत 100 कृषकों को खेती बाड़ी के लिए निःशुल्क रुप से छिड़काव मशीनें वितरित की गयी। […]
IMG 20200902 WA0005

यह भी पढ़े