रुद्रप्रयाग : सरकार पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लगाए युवाओं को बेरोजगार करने के आरोप - Mukhyadhara

रुद्रप्रयाग : सरकार पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लगाए युवाओं को बेरोजगार करने के आरोप

admin
congress 1

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने प्रवासियों के रोजगार हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रवासियों को रोजगार देने मे फेल रही है और न कोई नीति बना पाई है, जिससे हजारों की संख्या में प्रवासियों के समाने उनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया,
इस मौके पर ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दे दिया है, इससे आर्थिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, पर धरातल पर हुआ क्या? न पैकेज का पता चला न रोजगार का? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ये पैकेज कौन खा गया? केंद्र व राज्य सरकार किसी को रोजगार नहीं दे सकी है और केवल बेरोजगारों को ठगा जा रहा है।
20200818 185330
कांग्रेस इस विषय को लेकर जिला, तहसील स्तर पर बेरोजगार, प्रवासियों के रोजगार सृजन के लिए आंदोलन करेगी, इसकी रणनीति तय की गई है, कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जा रहा है।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री मातवर सिंह कंडारी, पूर्व राज्यमंत्री देवेन्द्र झिंक्वाण ने भी संबोधित किया।
इस अवसर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधु तथा महामंत्री शैलेन्द्र गोस्वामी, नरेंद्र सिंह रावत, महावीर रौथण, कोषाध्य्क्ष मनोहर रावत, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल जगवाण, संगठन मंत्री वीरेंद्र राणा, किशोर रौथाण आदि उपस्थिति रहे।

Next Post

हैल्थ : उत्तराखंड में सीबीसीटी विधि से दांतों का उपचार करने वाला पहला क्लीनिक बना लक्ष्मी डेंटल। देशभर में ऐसी मात्र 16 मशीनें ही मौजूद

देहरादून। दून में तकनीकी रूप से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई एडवांस शुरुआत की गई है, जो देशभर में कुछ चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है। यह तकनीकी देहरादून स्थित लक्ष्मी डेंटल में लॉन्च की गई है। जहां […]
PicsArt 08 29 06.24.04

यह भी पढ़े