शनिवार-रविवार को अगले आदेश तक नहीं रहेगा लाॅकडाउन - Mukhyadhara

शनिवार-रविवार को अगले आदेश तक नहीं रहेगा लाॅकडाउन

admin
unlock 3 guideline

देहरादून।   कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड के 4 जिले देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर एवं नैनीताल में शनिवार रविवार को होने वाले लॉकडाउन को फिलहाल सरकार ने अगले आदेशों तक के लिए खत्म कर दिया गया है। हालांकि साप्ताहिक अवकाश 1 दिन का अवश्य रहेगा। जिलाधिकारियों को भी साप्ताहिक अवकाश का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा सचिव मुरुगेशन के अनुसार स्थानीय प्रशासन को जब भी लगेगा कि  किसी स्थान को कोविड नियंत्रण के लिए बंद किया जाना है तो उन्हें इसकी छूट दी गई है।

बताते चलें कि पिछले कुछ सप्ताह से 4 जिलों में प्रत्येक सप्ताह को शनिवार रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह रक्षाबंधन आदि त्योहार पड़ने के कारण लॉकडाउन में ढील दी गई थी।

इसके बाद 4 अगस्त को अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें इन दो दिनों को होने वाले लाॅकडाउन को फिलहाल खत्म कर दिया गया। ऐसे में अब आवाजाही पर रोक नहीं होगी। इसके लिए देहरादून के जिलाधिकारी ने अलग-अलग जगहों के लिए साप्ताहिक बंदी  का पालन कराने के लिए आदेश जारी किया है। साप्ताहिक बंदी दिवसों में संबंधित स्थानीय बाजार तथा उसमें सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, डेरी, होम डिलीवरी तथा दवाओं की दुकान, फल सब्जियों की दुकानें,  मीट मछली की दुकान, बैकरी, मिठाई की दुकान ही सुबह 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संचालित होंगी। मॉर्निंग वॉक करने वालों पर प्रतिबंध नहीं होगा। वाहनों की आवाज़ाही पर छूट होगी।

साप्ताहिक बंदी दिवसों में  संबंधित नगर निगम और नगर पालिका,  नगर पंचायत के बाजारों में पूर्ण रुप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। साप्ताहिक बंदी के दौरान निर्माण से जुड़ी औद्योगिक इकाई  संचालित हो सकती है।

इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को भारत सरकार के  दिशा निर्देशों के अनुसार  सार्वजनिक स्थानों पर  मास्क  पहनने की अनिवार्यता रहेगी।  सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देशों का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध की श्रेणी में शामिल है । इन सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाना है और यदि  किसी के द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

20200808 084629

 

Next Post

दुःखद : कीर्तिनगर मलेथा के पास आदमखोर गुलदार का आतंक। युवती को बनाया निवाला

कीर्तिनगर। टिहरी जनपद के कीर्तिनगर क्षेत्र में बीती रात्रि अपने घर के बाहर बैठी युवती को गुलदार ने झपट्टा मारकर जंगल की ओर ले लिया और उसकी जान ले ली। जानकारी के अनुसार यह घटना मलेथा के पेट्रोल पंप के […]
20200808 130223

यह भी पढ़े