पोखरी : उपजिलाधिकारी ने ली सभी विभागों की बैठक, दिए सख्त निर्देश - Mukhyadhara

पोखरी : उपजिलाधिकारी ने ली सभी विभागों की बैठक, दिए सख्त निर्देश

admin
IMG 20200911 WA0012

नीरज कंडारी/चमोली

आज तहसील पोखरी में उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पोखरी तहसील चल रहे कार्यो व होने वाले कार्यो की रिपोर्टे मांगी।
एसडीएम पोखरी ने नगर पंचायत की बन्द नालियों, शहर में गन्दगी, व पूरे नगर क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव करने को कहा। साथ ही पोखरी मोहनखाल सड़क, पोखरी कर्णप्रयाग सड़क, पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग को शीघ्र ठीक कराने के लिए पीडब्लूडी व पीएमजीएसवाई को निर्देश दिये। टूटी पेयजल लाइनों को सुधारने एवं स्वास्थ्य विभाग को भी सही तरीके से जनता को सुविधा पहुंचाने को कहा।

IMG 20200911 WA0013
आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से यहां पर स्थाई उपजिलाधिकारी नहीं थे, जिससे जनता को बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। अब 5 दिन पहले ही यहां पर स्थाई एसडीएम की नियुक्ति हुई है।
उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने सभी विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मंजूर नहीं होगी। इसलिए सभी अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली में तेजी लाएं और सुधार करें। ताकि जनता को शिकायत करने का मौका न मिले।
साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से काम होने चाहिए। कामों की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वालों पर एक्शन लिया जायेगा।

Next Post

"कभी नशे की लत का शिकार 'अर्चित' अब पुलिस थाने में रहकर कर रहा वकील बनने की तैयारी। आप भी पढ़िए यह दिलचस्प कहानी"

देहरादून। कोरोना काल में Uttarakhand Police दोहरी भूमिका निभा रही है। एक कोरोना योद्धा के रूप में दूसरा समाजसेवक के रूप में। इस बार उत्तराखण्ड पुलिस ने नशे की लत के शिकार एक ऐसे युवक, जिससे उसके परिजनों एवं रिश्तेदारों ने […]
20200911 170204

यह भी पढ़े