टिहरी में भूकंप के झटके, नुकसान की नहीं कोई सूचना - Mukhyadhara

टिहरी में भूकंप के झटके, नुकसान की नहीं कोई सूचना

admin 1
20200825 204147

देहरादून। आज शाम करीब 6 बजकर 18  मिनट पर टिहरी में  भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता अत्यधिक कम होने के चलते कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है।

बताते चलें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड अत्यंत संवेदनशील है और यह जोन 5 की श्रेणी में आता है। टिहरी जनपद से सटा हुआ उत्तरकाशी जिले में पूर्व में कई भयानक भूकंप आए हैं। जिससे लोगों के जेहन में हल्के झटके महसूस होने पर भी भूकंप के उस पुराने रौद्र रूप की यादें ताजा हो उठती हैं और लोग दहशत में आ जाते हैं।

20200825 205422

Next Post

दु:खद हादसा : पोखरी के ताली कंसारी में बादल फटने से पंचायत भवन क्षतिग्रस्त। एक की मौत, चार घायल

चमोली। सोमवार रात्रि तहसील पोखरी के ताली कन्सारी गांव में बादल फटने के कारण पंचायत भवन के ऊपरी हिस्से में मलवा आने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इस भवन में निवास कर रहे पांच लोग मलवे की चपेट में आ गए। […]
पोखरी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त पंचायत भवन 2

यह भी पढ़े