पौड़ी: त्योड़ों कप क्रिकेट ने किए सारे रिकार्ड ध्वस्त। 50 टीमें ले रही भाग - Mukhyadhara

पौड़ी: त्योड़ों कप क्रिकेट ने किए सारे रिकार्ड ध्वस्त। 50 टीमें ले रही भाग

admin
FB IMG 1577014400805

त्योड़ों कप क्रिकेट ने किए सारे रिकार्ड ध्वस्त। 50 टीमें ले रही भाग। 28 दिसम्बर से मचेगा घमासान

बिजनी कप में अभी तक विजय रथ पर सवार अंतिम आठ में जगह बना चुकी खिताब की प्रबल दावेदार दगड्या 11 त्योडों कप के उदघाटन मैच मे दिखाएगी जलवा

सुदेश भट्ट

पौड़ी। त्योडों कप को यदि जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कहें तो अति शयोक्ति नहीं होगी। और पूूरे प्रदेश में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में ये एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें हजारों मील दूर से ट्रेन में तीन दिन का सफर तय करके नागपुर (महाराष्ट्र) की डेक्कन बुल्ज क्रिकेट टीम भी शिरकत करने जा रही है। कई खासियत हैं त्योडों कप की। इस बार  टूर्नामेंट में 50 टीमें भाग ले रही हैं।

पहाड की दुर्गम कंदराओं की पल-पल की खबरों व अभिलेखों को जुटाने वाले खबरी व क्रिकेट पंडितों के अनुसार त्योडों कप में जैसे ही इस बार 48 वीं टीम का प्रवेश हुआ, उसने घरेलू क्रिकेट के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। आज से 24 साल पहले कुमाऊं मंडल के बागेस्वर मे खेले गये टूर्नामेंट, जिसमें 47 टीमों ने भाग लिया था, तब गरुड़ की टीम ने फाईनल मैच में रुद्रपुर की टीम पर एक रन से रोमांचकारी जीत दर्ज की थी।

FB IMG 1577014395614

अब जहां पचास टीमें मैदान में हों, उस टूर्नामेंट का उदघाटन मैच खेलने का अवसर यदि आपकी टीम को मिले तो ऐसे ऐतिहासिक मैच का हिस्सा हर कोई बनना चाहेगा। चाहे वह दर्शक
के रुप में दर्शकदीर्घा में खिलाडियों की हौसलाफजाई हो या फिर मैदान में खिलाड़ी के रुप में।

दगड्या टीम के कोच सुदेश भट्ट कहते हैं कि वह समस्त क्रिकेट प्रेमियों शुभ चिंतकों व स्नेही जनों से आह्वान करते हैं कि 28 दिसंम्बर को खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिये आप अधिक से अधिक संख्या में त्योडों गाड पहुंचकर त्योडों कप के उदघाटन मैच का चश्मदीद बनें।

Next Post

सोलर लाइट से जगमगाया देवलगढ़ का गैरू गांव

सोलर लाइट से जगमगाया ग्राम पंचायत देवलगढ़ का गैरू गांव कुंजिका प्रसाद उनियाल  इस गांव को अब हर्बलघाटी गैरू के नाम से भी जान सकते हैं। जी ! पट्टी चलनस्यूँ,पौड़ी गढ़वाल की ग्राम पंचायत देवलगढ़ का गैरू गांव अब सोलर […]
FB IMG 1577022291366

यह भी पढ़े