देहरादून। लगातार दूसरे दिन ऊधमसिंहनगर से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। गत दिवस भी बाजपुर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वह व्यक्ति ट्रक चालक था। ऐसे में उसके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करना बड़ी चुनौती है।
वहीं आज भी ऊधमसिंहनगर में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले हैं। ये दोनों युवक दिल्ली से लौटे हैं।
इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। हालांकि अब तक कुल 36 मरीज स्वच्छ होकर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं।
इससे पहले ऋषिकेश एम्स में भी चार कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है।
बताते चलें कि लॉकडाउन आगामी 3 मई को खत्म होने वाला है, लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में रोजाना लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, उससे संभावना जताई जा रही है कि अभी फिलहाज कोरोना की रफ्तार रुकने वाली नहीं है। ऐसे में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की सघन स्क्रीनिंग करवानी सरकार व स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन
Sir me Yaha Rudrapur me hu mujhe almora Jana h lockdown ke Karan meri nokari se Nikal Diya ab mere pass koi kam nhi h na hi paise h me bahut paresan hu plz sir help me
उत्तराखंड के नागरिकों को अपने-अपने घर पहुंचाने की जिम्मेदारी इस मुश्किल वक्त में उत्तराखंड सरकार की है l जहां कहीं भी लोग फंसे हुए थे पहले ही उन्हें तुरंत उनके जिले में लाकर क्वॉरेंटाइन कर लेना चाहिए था और उस समय अवधि में उनका उपचार हो जाता लेकिन उत्तराखंड सरकार उन्हें अन्य राज्यों से नहीं लाई l प्रत्येक नागरिक जो अन्य राज्यों में गया है वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दो पैसे कमाने गया है l यदि राज्य में उनके रोजगार की व्यवस्था होती तो शायद वह कभी भी अपना घर छोड़कर बाहर नहीं जाते l आज नहीं तो कल अन्य राज्यों से उन्हें अपने घर आना ही है l एक बार स्थिति राज्य के अंदर तो नियंत्रित हो जाएगी लेकिन जब भी बाहर से राज्य के नागरिक अपने घर वापस आएंगे हो सकता है कुछ संक्रमित व्यक्ति भी आ जाएं l उसके उपरांत जिस प्रकार राज्य की जनता ने अभी इस समय अपने को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जो उपाय किए हैं वही दोबारा करने पड़ेंगे l यदि उत्तराखंड सरकार समय पर सभी उत्तराखंड वासियों को अपने घर या अपने राज्य में पहले ही ले आती तो शायद यह कोरोना युद्ध राज्य की जनता को एक ही बार लड़ना पड़ता l अभी जैसे-जैसे अन्य राज्यों से लोग आएंगे वैसे वैसे संभावना है संक्रमण और बढ़ेगा इस विषय को उत्तराखंड सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए l क्योंकि अन्य राज्यों में कोरोना का संक्रमण हमारे राज्य से बहुत अधिक हैl