बोर्ड परीक्षा के दौरान अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर - Mukhyadhara

बोर्ड परीक्षा के दौरान अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

admin
board paper

पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज राजकीय इण्टर कालेज पौडी में 2 मार्च से 25 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल संपादनार्थ हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए,परीक्षा में तैनात सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने परीक्षा में तैनात समस्त कार्मिकों को अपने दायित्व के प्रति संकल्पित भाव से कार्य करने तथा अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी लापरवाही होने नहीं होने दी जायेगी। कहा कि लाॅ एडं आॅडर व्यवस्थाओं को बनाये रखने हेतु मजिस्टेªटो की ड्यूटी लगाई जायगी। उन्होने परीक्षा को लेकर अध्यपकों से छात्रों के मनोबल को बढ़ाने को कहा। वहीं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा दुरस्थ परीक्षा केन्द्र सुरक्षा सहित समुचित व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित संबंधित अधिकारी को सूचित करने के भी निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने तैनात सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश सुरक्षा को लेकर जानकारी दी तथा समुचित व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उत्तरांचल शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा संचालित वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए जनपद में 18 सचलदल बनाये गये है। जिसमें जनपद स्तरीय 3 मुख्य शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के अध्यक्षत में तथा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के अध्यक्षता शामिल है। जबकि विकास खण्ड स्तरीय सचलदल खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 15 सचलदल बनाये गये है। जो कि प्रत्येक ब्लाक में एक एक है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं को सुगम बनाये रखने हेतु अवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद के कुल 167 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें 165 मिश्रित तथा 2 एकल परीक्षा केन्द्र है जो कि खादरासी नैनीडाडा तथा देवीदार थलीसैण बनाये गये। हाई स्कूल में 11549 छात्र परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जिनमें से 5973 छात्र तथा 5576 छात्राऐं शामिल है। वही इण्टर मीडिएट में 10318 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगें जिनमें से 5065 छात्र तथा 5253 छात्राऐं शामिल है। वर्ष 2020 के बोर्ड परीक्षा में जनपद पौडी गढवाल के 21868 परीक्षार्थी होगें शामिल।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विमल बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिह रावत, खण्ड शिखा अधिकारी बेसिक पौडी ने परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादनार्थ हेतु जरूरी जानकारी दी।

Next Post

अब समय पर मिल सकेगा शिक्षा मित्रों को वेतन

शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान को 5 करोड़ 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किए जाने की संस्तुति दी देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षा मित्रों के वेतन के रूप में दिए जाने वाले मानदेय के भुगतान हेतु 5 करोड़ […]
shiksha mitra uttarakhand

यह भी पढ़े