देहरादून। प्रदेश में आज 528 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 11 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4638 हो गई है।
आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 173 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 528 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज सर्वाधिक देहरादून से 192 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा से 20, बागेश्वर जनपद से 7, चमोली से 20, चंपावत से 5, हरिद्वार से 83, नैनीताल से 37, पौड़ी गढ़वाल से 24, पिथौरागढ़ जिले 49, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी गढ़वाल से 6, उत्तरकाशी से 11 और उधम सिंह नगर जिले से 69 नए मरीज सामने आए हैं।
इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72160 पहुंच गया है, जिनमें से 65703 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं अब तक 646 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं, जबकि अब तक 1173 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के कारण इस दौरान अपनी जान गंवाई है। 19311 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 91.5% है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने video conferencing से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की अधिक जरूरत है। हम आपदा के समंदर के किनारे तक आ गए हैं, लेकिन यह ध्यान रहे कि अब कोई भी लापरवाही न रहे।
जाहिर है कि प्रधानमंत्री इस विश्वव्यापी बीमारी की भयावहता को भली भांति महसूस करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने आमजन के लिए उपरोक्त अपील की है। ऐसे में प्रदेशवासियों को भी चाहिए की प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए सतर्क रहें, जागरूक रहिए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं भी इस बीमारी से बचिए और दूसरों की जान को बचाने में भी अपना योगदान दें।