उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार/ 8149 रिपोर्ट का इंतजार/ 24 घंटे में पांच और मौतें - Mukhyadhara

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार/ 8149 रिपोर्ट का इंतजार/ 24 घंटे में पांच और मौतें

admin 2
corona virus

देहरादून। उत्तराखंड में आज 208 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3038 हो गई है। वहीं 5 और कोरोना मरीजों की पिछले 24 घंटेे में मौत हो गई है। इस प्रकार अब प्रदेश में विभिन्न बीमारियों के कारण कुल मरने वालों की संख्या 95 पहुंच गई है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8008 पहुंच गई है। इनमें से 60.53% रिकवरी दर से 4847 ठीक हो चुके हैं।

आज उधम सिंह नगर जिले से 63 मामले पाए गए हैं। अल्मोड़ा से 3 मामले आए हैं। चमोली से एक, चंपावत से 10, हरिद्वार से 23, नैनीताल से 10, पौड़ी गढ़वाल से छह, पिथौरागढ़ से 32, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी गढ़वाल से 3, उत्तरकाशी से आठ और देहरादून जनपद से 48 मामले सामने आए हैं।

20200804 204748

B

20200804 204805

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आईएएस पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल। मीनाक्षी सुन्दरम को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार

 

Next Post

बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की 1992 के दौर में रामजन्मभूमि आंदोलन में भूमिका और विभिन्न ऐतिहासिक पहलू

विशेष रामजन्मभूमि आंदोलन : विधायक महेंद्र भट्ट और लाखीराम सेमवाल 80 रुपए लेकर रवाना हुए थे अयोध्या के लिए और पहुंच गए जेल 1992 के दौर में जब राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए संघर्ष किया जा रहा था, वर्तमान उत्तराखंड […]
mla bhatt mahendra 2

यह भी पढ़े