ब्रेकिंग : उत्तराखंड शासन ने किया कई आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : उत्तराखंड शासन ने किया कई आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

admin
secratariot 1

देहरादून। उत्तराखंड में तबादले जारी हैं। आज 19 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तकनीकी शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गयी है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गयी।

प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को खनन और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी। सचिव एल फनेई से महानिदेशक आयुक्त उद्योग का कार्यभार हटाया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान का कार्यभार हटाया गया।
सचिव शैलेश बगौली से सचिव आपदा प्रबंधन हटाया गया और सचिव आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की दी गई जिम्मेदारी दी।

सचिव डी सेंथिल पांडियन को दिया गया सचिव आयुष और आयुषी शिक्षा विभाग। सचिव नितेश कुमार झा से हटाया गया आवास तथा मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का कार्यभार।

सचिव राधिका झा से हटाया गया ग्रामीण निर्माण कार्यभार। सचिव हरबंस सिंह चुघ से हटाया गया सचिव गन्ना चीनी का कार्यभार बनाए गए सचिव कृषि शिक्षा एवं कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान। सचिव दिलीप जावलकर से हटाया गया सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का प्रभार।

प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन को बनाया गया महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड। प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को बनाया गया आबकारी, पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज। प्रभारी सचिव ब्रजेश संत से हटाया गया सचिव पंचायती राज्य का कार्यभार। प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव को बनाया गया प्रभारी सचिव जनगणना गन्ना चीनी शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
अपर सचिव नीरज खैरवाल एमडी पिटकुल की जिम्मेदारी दी गयी।अपर सचिव विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया है। वहीं अपर सचिव डॉ अहमद इकबाल को निदेशक ऑडिट बनाया गया है। अमिता जोशी (वित्त सेवा) से निदेशक ऑडिट का प्रभार हटा दिया गया है।

विस्तृत सूची संलग्न:

IMG 20200805 WA0024 1 scaled 1

IMG 20200805 WA0025 1

Next Post

1989 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान मेरठ में भेष बदलकर रहते थे सीएम त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री ने अपने स्मरण को साझा करते हुए कहा कि श्रीराम मन्दिर के निर्माण के लिए जब 1989 में आन्दोलन चल रहा था, तब वे मेरठ में थे। उन्होंने कहा कि वह भेष बदलकर इस आन्दोलन में भाग लिया […]
20200805 190211

यह भी पढ़े