उपेक्षा के चलते उत्तरकाशी में दम तोड़ रहा ऊन कारोबार। उत्तराखण्ड के सर्वाधिक ऊन उत्पादन जिलों में शुमार है जिला - Mukhyadhara

उपेक्षा के चलते उत्तरकाशी में दम तोड़ रहा ऊन कारोबार। उत्तराखण्ड के सर्वाधिक ऊन उत्पादन जिलों में शुमार है जिला

admin
FB IMG 1599755073170

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

उतराखण्ड राज्य के सर्वाधिक ऊन उत्पादन जिलों में शुमार होने के बावजूद उत्तरकाशी में यह करोबार दम तोड़ता नजर आ रहा है।दिलचस्प तो यह है कि ऊन उत्पादन बढ़ रहा है, लेकिन ऊन से सामान तैयार करने वाले परिवार सिमट रहे हैं। सुविधा के अभाव में महंगी लागत पड़ने के कारण ये उत्पादन बाजार की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं। यही वजह है कि ऊनी करोबार से जुड़े लोग इस संभावनाशील व्यवसाय से मुंह मोड़ रहे हैं। बाजार में ऊन से तैयार उत्पाद अब भी अपनी पैठ नहीं बना पा रहे हैं।
जिले के मोरी, डुण्डा, हर्षिल क्षेत्र में भेड़ पालन व्यवसाय के चलते ऊन उत्पादन कभी आजीविका के प्रमुख साधनों में शामिल था, लेकिन समय के साथ-साथ आधुनिक बाजार के मुताबिक न ढल पाने के कारण यह व्यवसाय सिमटता चला गया। हालांकि सरकारी और गैर सरकारी कोशिशों के चलते कुछ लोग इस व्यवसाय की ओर लौटे, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण निराश होना पड़ा।

मोरी में ऊन कार्डिग प्लांट न होने के कारण ऊन उत्पादन करने वाले भेड़ पालकों को उन की धुलाई व पिनाई करने व पुरोला या उत्तरकाशी के चक्कर काटने पड़ते है। मोरी में प्रस्तावित ऊन कार्डिग प्लांट आज तक अधर में लटका है।
दूसरी ओर पशुपालकों की चारे की समस्या के कारण दूरस्थ इलाकों में रहना पड़ता है। इन समस्याओं के कारण तैयार होने वाली ऊन की लागत काफी महंगी हो जाती है। इसके बाद कारीगरों का मेहनताना व आधुनिक मशीनों की कमी ऊन से तैयार उत्पादों की लागत को और अधिक बढ़ा देते हैं। जिसके चलते बाजार की प्रतिस्पर्धा में ये उत्पाद टिक नहीं पा रहे हैं, जबकि जनपद में गुणवत्ता के लिहाज से सर्वाधिक बेहतर ऊन का उत्पादन होता है।

Next Post

गढ़वाल में यह कैसा विकास : करोड़ों रुपया खर्च, हासिल जीरो?

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग नमामि गंगे के तहत नदी के किनारे बनाये गये घाटों पर करोड़ों रुपया विकास के नाम पर खर्च किये गये, मगर उसका सदुपयोग कैसे हो रहा, हम आपको इन तस्वीरों मे दिखा रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में अलकनन्दा […]
IMG 20200911 WA0002

यह भी पढ़े