पौड़ी में 4 अगस्त को होगी मानसून मैराथन - Mukhyadhara

पौड़ी में 4 अगस्त को होगी मानसून मैराथन

admin

पौड़ी/ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक पहल मानसून मैराथन 2019 का शुभारम्भ पौड़ी कण्डोलिया मैदान से ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) से होते हुए वापस रामलीला मैदान में सम्पन होगी। उन्होंने आज मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में मानसून मैराथन 2019 की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। 04 अगस्त, 2019 को पौड़ी में आयोजित मानसून मैराथन 2019 में आने वाले प्रतिभागियों को रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं रन टू लीव के सौजन्य से 04 अगस्त, 2019 को होने वाली मानसून मैराथन के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द के साथ तैनाती के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी को मैराथन में आने वाले प्रतिभागियों के लिए रात्रि विश्राम हेतु ईटीसी, कम्युनिटी हॉल, स्पोर्ट्स हॉस्टल, वन स्टोप सेंटर पीआरडी, होटलों एवं बारातघर आदि में सुव्यवस्थित रूप से इंतजाम करने के निर्देश दिये। भोजन आदि की व्यवस्था देखने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं मैराथन दौड़ के दौरान पुलिस प्रशासन को मैराथन रूट पर जीरो टै्रफिक जोन रखने तथा चिन्ह्ति स्थलों पर वायरलैस सैट के साथ जवान तैनात करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को आयोजन के दौरान एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये, जिसमें एक-एक पुलिस जवान वायरलैस सैट के साथ रहेंगे। सम्मूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करवाने हेतु साहसिक खेल अधिकारी को निर्देशित किया। दिनांक 03 जुलाई, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से रामलीला मैदान में पंजीकृत मैराथन धावकों को चैस्ट नम्बर व टी शर्ट वितरित की जायेगी।
गौरतलब है कि मानसून मैराथन 2019 की दौड़ में प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार के रूप में पुरूष वर्ग (21 कि.मी.) में प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार, चर्तुथ 10 हजार, पांचवां 07 हजार, छठा 06 हजार, सातवां 05 हजार की धनराशि, जबकि महिला वर्ग (10 कि.मी.) में प्रथम 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ 05 हजार, पांचवां 03 हजार, छठा 02 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। वहीं सीनियर बालक वर्ग (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार, तृतीय 02 हजार, सीनियर वर्ग बालिका के लिए प्रथम पुरस्कार 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार तथा जूनियर वर्ग बालक (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार एवं जूनियर वर्ग बालिका (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी।
मानसून मैराथन 2019 में प्रतिभाग हेतु अभी तक लगभग 450 से अधिक धावकों ने पंजीकरण किया है, जबकि ऑनलाइन के माध्यम से लगभग 150 से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। राज्य, जनपद के विभिन्न ब्लॉकां से स्कूली बच्चे तथा आम नागरिक, आर्मी, एसएसबी आदि प्रतिभागियों तथा नेपाल एवं केनिया से भी धावक इस ऐतिहासिक मानसून मैराथन 2019 में शामिल होंगे।

Next Post

15 दिन के भीतर समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी

हल्द्वानी।  जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्यायें सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा मौके पर निस्तारण न होने वाली समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भेजा। उन्होंने अधिकारियों […]
DM NTL

यह भी पढ़े