Header banner

द्वारीखाल : इस गांव में गुलदार के जबड़े से खींचकर ताऊ ने बचाई सात वर्षीय बालक की जान, दहशत में ग्रामीण

admin
l 1 1

द्वारीखाल : इस गांव में गुलदार के जबड़े से खींचकर ताऊ ने बचाई सात वर्षीय बालक की जान, दहशत में ग्रामीण

द्वारीखाल/मुख्यधारा

उत्तराखंड के पहाड़ों में वन्य खूंखार जानवरों (गुलदार/तेंदुआ) के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज सुबह पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ठांगर में सामने आया है, जहां एक सात साल के बालक पर गुलदार ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, किंतु बच्चे के ताऊजी गुलदार के जबड़े से खींचकर अपने भतीजे की जान बचाने में सफल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठांगर निवासी मोहन सिंह के पुत्र सात वर्षीय पुत्र कार्तिक अपनी छोटी बहिन के साथ सुबह करीब सात बजे शौच करने गये थे। इसी बीच अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर कार्तिक के ताऊ कुलदीप तत्काल मौके पर पहुंचे और गुलदार के जबड़े से किसी तरह कार्तिक को छुड़ाने में सफल हो गए। इस दौरान गुलदार ने बच्चे के सिर और अन्य जगहों पर गहरे घाव कर दिए थे।

यह भी पढ़ें : ग्राफिक एरा अस्पताल में इलाज का नया कीर्तिमान, बिना चीरा लगाए हार्ट के दो वॉल्ब बदले

घायल को उपचार के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है।

गुलदार के हमले के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें : कल्जीखाल: ब्लॉक स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

Next Post

भाजपा का संगठन पर्व सदस्यता अभियान तेजी से चलाया जाए : अग्रवाल

भाजपा का संगठन पर्व सदस्यता अभियान तेजी से चलाया जाए : अग्रवाल देहरादून/मुख्यधारा उत्तरकाशी से विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रभारी व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस […]
b 1 14

यह भी पढ़े