दुखद हादसा: यहां रेलवे का ब्रिज (railway bridge) गिरने से 17 मजदूरों की मौत, हादसे के समय कई लोग थे मौजूद, रेस्क्यू जारी
मुख्यधारा डेस्क
पूर्वोत्तर के राज्य में मिजोरम में आज सुबह रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल की खबर है। हादसे के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे और राहत बचाव शुरू हो किया। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूर सायरांग में सुबह लगभग 10 बजे हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस रेलवे ब्रिज का निर्माण कुरुंग नदी के ऊपर हो रहा था। इससे बैराबी और सायरांग क्षेत्र की कनेक्टिविटी प्रभावित हो गई है। रेलवे का जो पिलर गिरा है उसकी ऊंचाई तकरीबन 104 मीटर बताई जा रही है, यानी कुतुब मीनार की ऊंचाई से भी 42 मीटर ज्यादा है। हादसे के सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं। कई अन्य अब भी लापता हैं।
यह भी पढें : Weather alert: उत्तराखंड के इन जिलों में 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित
मौके पर राहत दल काम कर रहा है। रेलवे की ओर से आशंका जताई गई है कि पुल के मलबे में कई लोग फंसे हो सकते है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले मजदूरों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब हादसा हुआ, तब करीब 40 लोग काम कर रहे थे। राहत और बचाव के लिए रेलवे अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने शोक व्यक्त किया है। जोरमथांगा ने पोस्ट किया, ‘इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। पीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मिजोरम में आज एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के दुखद ढहने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, जिसमें कई साइट श्रमिकों की जान चली गई, जिनमें से कुछ हमारे मालदा जिले से संबंधित थे। मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे बचाव/सहायता कार्यों के लिए तुरंत मिजोरम प्रशासन के साथ समन्वय करें। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।