...जब पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पूरा देश हो गया था एकजुट - Mukhyadhara

…जब पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पूरा देश हो गया था एकजुट

admin
IMG 20230214 WA0007

… जब पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पूरा देश हो गया था एकजुट

मुख्यधारा डेस्क 

आज की ऐसी तारीख है जिसे कोई भी भारतीय सैनिक भुला नहीं पाएगा। 4 साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। भारत ने इस हमले का 12 दिन बाद ही बदला ले लिया था।

पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ देशवासी भी शहीद हुए जवानों को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (IAS PCS Transfer) : उत्तराखंड शासन ने किया इन आईएएस, पीसीएस व सचिवालय संघ के अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, देखें सूची

इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश बदले की आग में झुलस गया था। आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मारी थी। इस टक्कर के बाद बस में तेज विस्फोट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

इस हमले का बदला लेने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था। केंद्र सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा था। भारत ने एयरस्ट्राइक का प्लान बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी एननसए अजित डोभाल को दी। डोभाल के साथ उस वक्त के वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मिलकर हमले का ब्लूप्रिंट तैयार किया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया जाएगा।

26 फरवरी, 2019 की रात मिराज-2000 विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी। इस दौरान आगरा, बरेली एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया। इसी दौरान पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर भी निगरानी रखी गई। भारत के 12 मिराज-2000 विमान तड़के तीन बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकाने पर बम बरसाए।

यह भी पढें : Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी ने किया 6 नए पुलिस थानों एवं 20 पुलिस चौकियों का उटघाटन, राजस्व पुलिस व्यवस्था की जगह की गई व्यवस्था

वायुसेना की कार्रवाई में बालाकोट स्थित जैश के आतंकी शिविर को तबाह कर दिया गया। इस हमले में सैकड़ों आतंकी मारे गए। एयरस्ट्राइक में तकरीबन हजार किलो बम आतंकी ठिकानों पर बरसाए गए थे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने का प्लान बनाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए अजित डोभाल को दी थी।

उनके अलावा, तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी एयरस्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा, हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: UPSC ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1105 पदों पर निकाली वैकेंसी, 21 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Next Post

Road rage : मेरठ में नशे में धुत कंटेनर चालक कार को दो किलोमीटर तक घसीटता रहा, गाड़ी में सवार चारों लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखिए वीडियो

Road rage : मेरठ में नशे में धुत कंटेनर चालक कार को दो किलोमीटर तक घसीटता रहा, गाड़ी में सवार चारों लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखिए वीडियो मुख्यधारा डेस्क रविवार रात उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लगा जैसे […]
IMG 20230213 WA0027

यह भी पढ़े