Header banner

आम जनमानस की सेवा एवं सुविधा में कोई व्यवधान क्षम्य नहीं :  डीएम सविन बंसल 

admin
d 1 32

आम जनमानस की सेवा एवं सुविधा में कोई व्यवधान क्षम्य नहीं :  डीएम सविन बंसल 

  • चाहे कुछ भी हो जाए असेंवदनशीलता एवं लापरवाही को बक्शा नही जाएगा
  • एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश का बाबू निंलम्बित तथा एआरटीओ का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब
  •   राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सीएमएस सहित 8 चिकित्सकों की सेवा व्यवधान के आदेश, वेतन भी रुका
देहरादून/मुख्यधारा
जिलाधिकारी सविन बंसल आमजनमानस से जुड़े विषयों एवं सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं। जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालयएवं सहायक सभांगीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े एक्शन की चेतावनी सम्बन्धितों को जारी की गई थी।
जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर सीएमएस सहित 08 चिकित्सकों का वेतन रोका तथ सेवा व्यवधान के आदेश दिए। तथा सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं एवं आमजन को व्यथित पाए जाने पर एआरटीओ ऋषिकेश से कड़ा स्पष्टीकरण तबल करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा, वहीं निरीक्षण के दौरान संदिग्ध कार्यशैली पाए जाने पर एक वरिष्ठ सहायक को निलम्बित कर दिया है।
जिलाधिकारी के इस अंदाज में औचक निरीक्षण जारी रहेगे तथा कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की भी।
Next Post

हरियाणा में वोटों की गिनती के दूसरे चरण में बड़ा उलटफेर, शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद भाजपा सबसे आगे, जम्मू कश्मीर में एनसी-कांग्रेस को बहुमत, काउंटिंग जारी

हरियाणा में वोटों की गिनती के दूसरे चरण में बड़ा उलटफेर, शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद भाजपा सबसे आगे, जम्मू कश्मीर में एनसी-कांग्रेस को बहुमत, काउंटिंग जारी मुख्यधारा डेस्क वाकई चुनाव परिणामों में भी आखिरी समय तक रोमांच बना […]
h 1 5

यह भी पढ़े