Header banner

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी को मिला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

admin
p 1 33

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी को मिला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत देहरादून में 11 एवं 12 फरवरी 2025 को दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप सम्मिट का आयोजन किया गया।

pp 1 1

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशन एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत जी के मार्गदर्शन तथा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी , प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत सिन्हा , विशेष सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, सचिव आर. के. सुधांशू , भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल, सयुक्त निदेशक प्रो. ए. एस. उनियाल जी की गरिमामई उपस्थिति में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : अनदेखी : उत्तराखंड आयुर्वेद विवि. कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर परिसर निदेशक का घेराव किया

उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाविद्यालय को पांच लाख रुपए की धनराशि का नगद चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया जिसे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम के सह- सयोजक डॉ. सतवीर द्वारा प्राप्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड देव भूमि उद्यमिता के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडे, सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव, महाविद्यालयो के प्राचार्य, नोडल अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है जिसमे छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय उद्यमियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उनके इनोवेटिव आइडियाज को स्टार्टअप से भी जोड़ा जाएगा। इस कार्य को धरातल पर उतरने के लिए सयोजक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, सह-सयोजक डॉ. सतवीर एवं फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी की टीम लगातार प्रयासरत है।महाविद्यालय को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक : लाइव प्रोग्राम के दौरान यूट्यूबर की पेरेंट्स-महिलाओं पर किए गए गंदे कमेंट हमें लिखने में शर्म आती है, माफी मांगने के बाद भी लोगों का कम नहीं हुआ गुस्सा, रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिवार की आर्थिक सहायता को हरसंभव प्रयास करेगा 'उत्तरांचल प्रेस क्लब'

दिवंगत सदस्य मंजुल सिंह मांजिला को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिवार की आर्थिक सहायता को हरसंभव प्रयास करेगा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून/मुख्यधारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रतिष्ठित कैमरामैन मंजूल […]
IMG 20250212 WA0036

यह भी पढ़े