दुखद : जखोल मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल

admin
j 1 9

दुखद : जखोल मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

तहसील मोरी के अंतर्गत सांकरी के नीचे जखोल मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति को मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम, 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंची। घटना में घायल हुए लोगों को सीएचसी मोरी में प्राथमिक उपचार के पश्चात उप चिकित्सालय पुरोला में उपचार के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांकरी के नीचे जखोल मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK 07CA2401 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, छह विधायक भी बनाए गए मंत्री, पीएम मोदी समेत भाजपा और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे

CHC मोरी के अनुसार उक्त घायलों में राजेंद्र सैन पुत्र अतरौला एवं सुलोचना पत्नी राजेंद्र सिंह तथा ड्राइवर
हरीश सैन पुत्र प्यारदास को CHC मोरी में प्राथमिक उपचार के पश्चात CHC पुरोला में उपचार हेतु भेजा गया है।

मृतक – हुरूलाल पुत्र नीरू उम्र 45 वर्ष ग्राम दोणी।

घायल-
1-राजेन्द्र पुत्र अतरूलाल उम्र 22 वर्ष भितरी ।
2-सुलोचना पत्नी राजेन्द्र उम्र 22 वर्ष भितरी ।
3-कमलेश पुत्र खड़ीसुख उम्र 22 वर्ष भितरी ।
4-अमरीश पुत्र सुनपुर उम्र 19 वर्ष भितरी ।
4-हरीश पुत्र प्यार दास उम्र 19 वर्ष भितरी ।

j 1

यह भी पढ़ें : बजट सत्र: आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी उत्तराखंड की धामी सरकार

Next Post

एस.जी.आर.आर.यू. में उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

एस.जी.आर.आर.यू. में उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की पहल पर किया गया आयोजन देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एस.जी.आर.आर.यू) में सामाजिक एंव मानविकी विज्ञान संकाय द्वारा 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस […]
IMG 20250221 WA0018

यह भी पढ़े