देहरादून। आज शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता अत्यधिक कम होने के चलते कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है।
बताते चलें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड अत्यंत संवेदनशील है और यह जोन 5 की श्रेणी में आता है। टिहरी जनपद से सटा हुआ उत्तरकाशी जिले में पूर्व में कई भयानक भूकंप आए हैं। जिससे लोगों के जेहन में हल्के झटके महसूस होने पर भी भूकंप के उस पुराने रौद्र रूप की यादें ताजा हो उठती हैं और लोग दहशत में आ जाते हैं।