Header banner

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने सिखाए सफल उद्यमी बनने के गुर

admin
d 1 1

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने सिखाए सफल उद्यमी बनने के गुर

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने उद्यमिता के नये ट्रेण्ड्स व तकनीकों पर गहन चर्चा की।

ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में आज करियर एक्सलरेशन एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप समिट का आयोजन किया गया। सम्मेलन को उत्तर प्रदेश की पूर्व पुलिस महानिदेशक व लेखक अंजु गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इनोवेशन, नई तकनीकों व बेहतर उत्पादों के जरिए बाजार में आगे निकलने के लिये कम्पनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। उन्होंने डीप सीक एआई, टेलिग्राम व रूस-यूक्रेन की लड़ाई का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक घटनाओं से देश की अर्थव्यवस्था व कूटनीति के साथ ही व्यवसाय पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। युवा उद्यमियों के लिये इन चुनौतियों की समझ और इनसे उभरने का कौशल सीखना आवश्यक है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं से सफल उद्यमी बनने के लिए नये कौशल सीखते रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में एक बार फिर टूटा आपदा का पहाड़, बर्फ में 57 मजदूर दबे, 16 को बचाया गया, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी

सम्मेलन में वेबवेदा के संस्थापक व लेखक अंकुर वारिकू ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में वह कार्य करना चाहिये जिससे खुशी मिले।

युवा नये कौशल सीखकर खुद को इतना सक्षम बना लें कि वे कभी भी अपना पेशा बदलना चाहें तो उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

माइक्रोसाफ्ट एज्यूर, इण्डिया एण्ड साउथ एशिया के कंट्री हेड बिक्रमजीत देवनाथ ने कहा कि क्वांटम कम्प्यूटिंग, 5जी, वर्चुअल रिएलिटी व थ्री-डी प्रिंटिंग जैसी नई तकनीकें आर्टिफिशियल इण्टैलिजेंस को और ज्यादा प्रभावशाली बना रहीं हैं। जल्द ही फिजिकल एआई के रूप में रोबोट्स आम जिन्दगी का हिस्सा बन जायेंगे।

पैसिफिक माॅल्स के वाईस प्रेजिडेंट (बिजनेस डेवलपमेण्ट एण्ड लीज़िंग) आशीष गुप्ता ने आतिथ्य उद्योग पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अंकुर वारिकू की किताब ’बिल्ड एन एपिक करियर’ का विमोचन किया गया।

यह भी पढ़ें : Weather: उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं छाए काले घने बादल, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने डिजीट्रांस मीडिया के साथ मिलकर किया। सम्मेलन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग के एचओडी डा. विशाल सागर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की एचओडी डा. ताहा सिद्धकी, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और दोनों विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े