Header banner

मंत्री गणेश जोशी ने पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

admin
j 1 4

मंत्री गणेश जोशी ने पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा

देहरादून/मुख्यधारा

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही तय समयसीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को पौध, बीज, यूनिवर्स कार्टन इत्यादि का आवंटन कैलेंडर के अनुरूप समय पर उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें : “मियाँवाला : देहरादून के ऐतिहासिक कस्बे का राजपूत जागीर इतिहास”

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि स्थानीय नर्सरियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि प्रदेश में पौध उत्पादन और वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। साथ ही, नर्सरी ऑफिसर की जिम्मेदारी तय करने पर जोर दिया गया, जिससे इस कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली पौध प्राप्त हो सके। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि कृषि और उद्यान के क्षेत्र में आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नए प्रयोगों को बढ़ावा दें, जिससे खेती में आधुनिकता आए और किसान नई तकनीकों को अपनाकर अधिक लाभ कमा सकें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे, डायरेक्टर उद्यान दीप्ति सिंह, बागवानी मिशन डायरेक्टर महेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समग्र शिक्षा को केन्द्र से 883 करोड़ स्वीकृतः डॉ. धन सिंह रावत

समग्र शिक्षा को केन्द्र से 883 करोड़ स्वीकृतः डॉ. धन सिंह रावत 307 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तो 156 में बनेगी आईसीटी लैब 244 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के प्रसार को भी मिला बजट शिक्षा मंत्री डा. रावत ने जताया […]
d 1 13

यह भी पढ़े