श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम ने एमओयू किया साइन

admin
ss 1 1

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम ने एमओयू किया साइन

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज के बीच गुरुवार को एमओयू साइन हुआ। एमओयू के अन्तर्गत दोनों संस्थान कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, अनुसंधान सहयोग, योगिक साइंस व ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट पर मिलकर काम करेंगे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से डाॅ लोकेश गम्भीर, कुलसचिव और यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियन की ओर से मनीष मदान, कुलसचिव ने एमओयू पर साइन किये। दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रसीडंेट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज व पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के माननीय प्रेसीडेंट डाॅ सुनील राय ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में संदिग्ध आदित्य वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ कुमुद सकलानी ने कहा कि एमओयू का लाभ दोनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं और फेकल्टी सदस्यों को मिलेगा। विभिन्न विषयों में स्नात्कोत्तर छात्र-छात्राओं के अनुसंधान कार्यक्रमों में सहयोगी विश्वविद्यालयों को विभिन्न स्तर पर एक दूूसरे का सहयोग मिलेगा। यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज के कुलपति डाॅ राम के शर्मा ने कहा कि एमओयू के अन्तर्गत दोनों संस्थानों के रिसर्च स्कोलर्स को मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में देश विदेश में विभिन्न विषयों पर हो रहे शोध एवम् अनुसंधान कार्यों पर परस्पर मिलकर सहयोगी के रूप में दोनों संस्थान शोध एवम् अनुसंधान कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर विपिन घिल्डियाल, मुख्य सलाहकार, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, प्रो. द्वारिका मैठाणी, डायरकेटर इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन सेंटर, डाॅ सुरेन्द्र रयाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई शुरू, छह को किया गया सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम

मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 तक सीमित  ⁠उत्तराखंड में राजनैतिक दलों के साथ 85 सहित देशभर में 4719 बैठक संपन्न देहरादून/मुख्यधारा भारत निर्वाचन आयोग […]
m 1 12

यह भी पढ़े