केदारखण्ड पहाड़ी जनकल्याण समिति , देहरादून ने टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण को एक वर्ष के लिए गोद लिया
देहरादून/मुख्यधारा
केदार खण्ड पहाड़ी जनकल्याण समिति , देहरादून द्वारा आज निक्षय मित्र बनते हुए दस टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण हेतु एक वर्ष के लिए गोद लिया गया , इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा द्वारा निक्षय मित्र के तथा पोषाहार के संबंध में बताया गया कि अधिकांश टीबी रोगियों की मृत्यु का सब से बड़ा कारण कुपोषण है और सभी जनसामान्य तथा संस्थाएं टीबी मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करा के मरीजों को स्वस्थ करने में सहयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Tourist Village Saari : ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव
डॉ वर्मा द्वारा संस्था के सभी उपस्थित पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया था उन का अभिनंदन किया गया संस्था के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे लोग मात्र इन्ही दस मरीजों को ही नहीं बल्कि अन्य टीबी रोगियों की यथासंभव सहायता करेंगे , कांग्रेस पार्टी की जिला महामंत्री गोदावरी थापली ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करी तथा मरीजों से संवाद करते हुए उन्हें अच्छे खानपान हेतु जागरूक किया , वार्ड दो से पार्षद सागर लामा द्वारा आग्रह किया गया कि उन के वार्ड में टीबी की जांच हेतु एक शिविर आयोजित किया जाय जिस में उन के द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अनिल गौड़ जी कोषाध्यक्ष विजय सिंह बेलवाल जी STS मनीषा क्षेत्री तथा संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।