प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में मंत्री जोशी ने की समीक्षा

admin
j 1 9

प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में मंत्री जोशी ने की समीक्षा

देहरादून/मुख्यधारा

मंगलवार को प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में बैठक की।
बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर विस्तृत जानकारी ली। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने नियमित मॉनिटरिंग करने तथा हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को प्रेषित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भारत सरकार के मानक के अनुसार शीघ्र कागजी कार्यवाही कर किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : मालन पुल सहित 7 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

कृषि मंत्री गणेश जोशी बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि से वर्तमान में अभी तक 5236 हैक्टीयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्षति के क्षेत्रफल मे से आपदा के मानको के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति का क्षेत्रफल 3358 हेक्टेयर है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा 5236 हेक्टेयर से 1367है० सिंचित और 3358है० असिंचित है।कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसान के साथ खड़ी है और जल्द से जल्द सरकार किसानों की फसल का मुआवजा मानकों का अनुसार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 33 देशों में गए सात डेलिगेशन पाकिस्तान को बेनकाब कर बता रहा सच्चाई, ओवैसी का पाक पर आक्रामक अंदाज भाजपा को भाया

इस अवसर पर निदेशक कृषि केसी पाठक, निदेशक बागवानी मिशन महेंद्र पाल, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

21 जून को भराड़ीसैंण में होगा योग दिवस का मुख्य आयोजन

21 जून को भराड़ीसैंण में होगा योग दिवस का मुख्य आयोजन सीएम के साथ 10 देशों के राजदूत सहित एक हजार प्रतिभागी होंगे शामिल देहरादून/मुख्यधारा 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस […]
aa 1 1

यह भी पढ़े