देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनाकाल के मानसून सत्र मात्र तीन घंटे छह मिनट ही चल पाया। इस दौरान 19 विधेयक पारित हुए और सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
कोरोना के काल में विधानसभा के मानसून सत्र में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण कई विधायक सदन में शामिल नहीं हो पाए। सदन में 42 विधायकों ने उपस्थिति दर्ज कराई और 14 विधायक वर्चुअल माध्यम से सदन की कार्यवाही से जुड़े।
आज सर्वप्रथम कांग्रेस के चार विधायक प्रीतम सिंह, मनोज रावत, आदेश चौहान और काजी निजामुद्दीन टै्रक्टर पर सवार होकर विधानसभा में किसान बिल के विरोध दर्ज कराने पहुंच रहे थे कि उन्हें पुलिस ने बैरिकेटिंग पर रोक दिया। इस पर वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें ट्रैक्टर से सदन में जाने दिया गया। सदन में विपक्षी सदस्यों ने खूब हंगामा किया और वाकआउट किया। इस बीच सरकार ने 19 विधेयक पास कराए। इसके अलावा कोरोना सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
उधर कोरोना संक्रमण के कारण राज्यमंत्री धन सिंह रावत सदन में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने अंब्रेला एक्ट के पास होने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर की है।