बिग ब्रेकिंग: अपनों के बीच घर लौटे दिग्गज पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल। बधाई देने वालों का लगा तांता
पर्वतजन पोर्टल के संपादक एवं उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल 57 दिन जेल में रहने के बाद शुक्रवार सायं 17 जनवरी 2020 को अपनों के बीच घर लौट गए हैं। उन्हें 15 जनवरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस अवसर पर जेल के बाहर से लेकर देहरादून स्थित आवास में बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
श्री सेमवाल का कहना है कि उन्हें एक्सटाॅर्शन के मामले में फंसाया गया है। निष्पक्ष पत्रकारिता करने की वजह से ही उन्हें यह सजा दी गई है।
उनकी गिरफ्तारी मामले में 15 जनवरी को उच्च न्यायालय में जमानत याचिका पर उन्हें जमानत मिल गई थी।
बीती 22 नवंबर 2019 को देहरादून की नेहरू कॉलोनी स्थित आवास से शिव प्रसाद सेमवाल को गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता ने उन पर राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था।
श्री सेमवाल के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व महाधिवक्ता वी.बी.एस. नेगी ने न्यायालय को बताया था कि शिव प्रसाद सेमवाल को साजिशन फंसाया गया। उन्होंने कभी किसी को ब्लैकमेल नहीं किया और उन्होंने किसी से भी रंगदारी वसूल नहीं की, बल्कि उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की।
आज सायं जेल से उनकी रिहाई की खबर सुनते ही पत्रकार जगत के तमाम लोगों ने सुद्धोवाला पहुंचकर श्री सेमवाल को बधाई दी। वहीं उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन श्री सेमवाल की भव्य स्वागत कर रहा है। उनके आवास में बधाई देने वालों का शुक्रवार सुबह से ही तांता लगा हुआ है।