मशरूम के 10 दिन के सफल प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित
प्रतापनग। मशरूम उत्पादन कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़नेे की दिशा में सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल व दीपक बगियाल के द्वारा एक पहल की गई, जिसमें उद्यान विभाग के सहयोग व आरसेटी टिहरी के माध्यम से 10 दिन से चली आ रही मशरूम के सफल प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी टिहरी डी के तिवारी व आरसेटी निदेशक विक्रम चौहान कोर्स समन्वयक राधा मशरूम ट्रेनर विपिन बडोनी का धन्यवाद किया।
तेजपाल बगियाल ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण पूरे प्रतापनगर में हर ग्राम पंचायत में दिया जाना चाहिए।