देहरादून। अत्यंत प्राचीन व ऐतिहासिक झंडाजी महाराज के आरोहण के दौरान तब अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण करते वक्त कैंची फिसलने से झंडाजी भरभराकर गिर पड़े। इस मौके पर हजारों की भीड़ झंडाजी के आरोहण का गवाह बनने उपस्थित थी। हालांकि गनीमत यह रही कि भगदड़ होने से पूर्व ही महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वान पर व्यवस्था को शीघ्र ही संभाल लिया गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो:
देहरादून के गुरू रामराय दरबार साहिब में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी के आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूटने से श्री झंडे जी खंडित हो गए। जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। इस अप्रत्याशित घटना से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच खलबली मच गई, लेकिन अनुशासित श्रद्धालुओं ने हलचल को भगदड़ में तबदील होने से बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वान पर व्यवस्था संभाली गई।
बताते चलें कि शुक्रवार सुबह से ही दरबार साहिब में तैयारियां शुरू हो गई थी। दूर-दूर से हजारों की संख्या में संगतें व श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंचे थे।
हालांकि देर सायं ध्वज दंड के खंडित हिस्से को हटाकर बाकी हिस्से को सही कर दिया गया। तत्पश्चात झंडेजी का विधिवत आरोहण कर दिया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।