देहरादून। कोरोना के चलते पूरा शहर लॉकडाउन है। सभी लोग घरों में कैद है। जनजीवन ठहर सा गया है। ऐसे संकट की घड़ी में प्राइवेट स्कूलों को भी आगे आना चाहिए।
‘हिमालय परिवार’ के अध्यक्ष एम.एस मलिक ने प्राइवेट स्कूलों के मालिकों से आग्रह किया है कि स्कूलों में बच्चों की तीन माह की फीस माफ होनी चाहिए। उनका कहना है कि इस वैश्विक महामारी में अभिभावकों को राहत देते हुए प्राइवेट स्कूलों को बच्चों का अगले तीन माह अप्रैल, मई व जून का शिक्षण शुल्क माफ कर देना चाहिए। इससे गरीब व मध्यम परिवारों के अभिभावकों को काफी मदद मिलेगी। वह इस बारे में सरकार को भी पत्र लिखकर अभिभावकों को अप्रैल से जून माह तक की फीस से राहत दिलाने की अपील करेंगे।
जरूर पढ़ें : उत्तराखंड : 31 मार्च को गाड़़ियां चलाने वाला फैसला कैंसिल